टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

रमेश पोखरियाल निशंक, देवश्री, थावरचंद और सदानंद की मोदी कैबिनेट से छुट्टी

43 नये मंत्रियों की शपथ शाम छह बजे

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार के कैबिनेट का आज विस्तार हो सकता है. कई नये चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया और असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ऐसे चेहरे हैं, जिन पर सभी की निगाहें हैं. विस्तार के बाद यह कैबिनेट अब तक का सबसे युवा कैबिनेट होगा. नये मंत्रियों का शपथग्रहण शाम 6 बजे होने की उम्मीद है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी बैठक की, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मीनाक्षी लेखी, सर्बानंद सोनोवाल, पुरुषोत्तम रूपाला, निसिथ प्रमाणिक, आरसीपी सिंह, पशुपति पारस, केंद्रीय मंत्रिमंडल फेरबदल से पहले 7 लोक कल्याण मार्ग पर मौजूद रहे. मिली जानकारी के अनुसार रमेश पोखरियाल निशंक व देबश्री चौधरी मंत्री पद खाली करेंगे. मंत्रिमंडल विस्तार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक समाप्त हो गयी है. अभी किसी भी नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.

वहीं सहयोगी दलों में जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और अपना दल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने की उम्मीद है. हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री और जद (यू) नेता नीतीश कुमार अपनी पार्टी को मिलने वाली सीटों की संख्या पर चुप हैं. ऐसी खबरें हैं कि जद (यू) प्रमुख आरसीपी सिंह दिल्ली जा रहे हैं. लोजपा नेता चिराग पासवान, जो पार्टी के नियंत्रण को लेकर अपने चाचा पशुपति कुमार पारस से लड़ रहे हैं, ने कहा है कि अगर पारस को समायोजित किया गया तो वह अदालत का रुख करेंगे.

Related Articles

Back to top button