रविंद्र जडेजा का डबल धमाल, गेंदबाजी के बाद अब ऑलराउंडर की रैंकिंग में भी नंबर 1
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अब टेस्ट के नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं. गेंदबाजों की रैंकिंग में जडेजा पहले से ही शीर्ष पर विराजमान हैं. जडेजा से पहले बांग्लादेश के शाकिब अल हसन नंबर एक ऑलराउंडर थे. आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नियमों के उल्लंघन के कारण उनपर एक मैच का बैन लगा है, वह तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे.
गुजरात राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग, कई कांग्रेसी विधायक BJP के पाले में, NCP में फूट
रविंद्र जडेजा के अब 438 प्वाइंट्स हैं, वहीं शाकिब के 431 प्वाइंट्स हैं. वहीं दूसरी तरफ टेस्ट रैंकिंग में भी जडेजा के 893 प्वाइंट्स हैं और दूसरे नंबर पर चल रहे जेम्स एंडरसन के 860 प्वाइंट्स हैं. गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रविंद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच बने थे. उन्होंने 70 रनों की पारी खेली थी, वहीं मैच में कुल 7 विकेट भी झटके थे.
रविंद्र जडेजा के नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर बनने पर कप्तान विराट कोहली ने भी बधाई दी. कोहली ने ट्वीट किया कि हमारे तलवारबाजी के मास्टर को बधाई हो, शाबाश!
एक मैच का बैन लगने पर जडेजा ने सोमवार को ट्विटर के जरिए उन्होंने अपना दर्द बयां किया. जडेजा ने सोमवार को ट्वीट किया कि ‘हम शरीफ क्या हुए, पूरी दुनिया ही बदमाश हो गई’.
SDM का स्टेनो आर्मी फायरिंग रेंज की जानकारी लीक करता था किया गिरफ्तार
कोलंबो टेस्ट के तीसरे दिन, जब श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलने उतरी, तो उनकी पारी के 58वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने अपने फॉलो थ्रू में गेंद को फील्ड करके क्रीज पर मौजूद श्रीलंकाई बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने पर अनावश्यक थ्रो कर दिया, जबकि बल्लेबाज ने रन लेने प्रयास भी नहीं किया था.
इससे पहले जडेजा पर आचार संहिता की धारा- 2.2.11 के उल्लंघन के मामले में अक्टूबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर टेस्ट के दौरान 50 जुर्माने के साथ तीन डिमेरिट प्वाइट लगाए गए थे. तब जडेजा को दो बार अनौपचारिक और एक आधिकारिक चेतावनी भी दी गई थी. वह चौथी बार पिच में सुरक्षित क्षेत्र में घुसे और उसे नुकसान पहुंचाया.