उत्तर प्रदेशलखनऊ
रविकिशन ने किया कन्या पूजन
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/04/FB_IMG_1491401453055.jpg)
नवरात्रि यानि सौंदर्य के मुखरित होने का पर्व।
नवरात्रि यानि उमंग से खिल जाने का पर्व।
मान्यता है कि नवरात्रि के नौ दिनों में दैवीय शक्ति मनुष्य लोक में भ्रमण के लिए आती हैं। इन दिनों की गयी उपासना-आराधना से देवी भक्तों पर प्रसन्न होती हैं। इन दिनों 2 से लेकर 5 वर्ष तक की नन्हीं कन्याओं के पूजन का विशेष महत्व है। इनके माध्यम से नव दुर्गा को प्रसन्न किया जा सकता है।
रामनवमी को भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन ने कन्या का पांव धूलकर पूजन किया तथा कन्याभोजन करवा कर देवी शक्ति का आशीर्वाद लिया।