रविवार को आमने सामने होंगे सचिन- कार्लोस
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
कोच्चि: इंडियन सुपर लीग के मौजूदा सत्र में रविवार को केरला ब्लास्टर्स और दिल्ली डायनामोज के बीच होने वाला मुकाबला प्रशंसकों के लिए यादगार लमहा बनने वाला है जब दो अलग-अलग खेल हस्तियां मास्टर ब्लास्टर सचिन तेदुलकर और ब्राजीलियाई लीजेंड फुटबालर राबर्टो कार्लोस एक साथ दिखाई देंगे। केरल की टीम के सहमालिक और देश में क्रिकेट के भगवान सचिन और दिल्ली के आइकन खिलाड़ी और मैनेजर कार्लोस रविवार को भले ही प्रतिद्वंद्वी के रूप में आमने सामने होंगे और लेकिन स्टेडियम में उपस्थित लगभग 60 हजार दर्शकों के लिए इन दोनों लीजेंड खिलाड़ियों को एक साथ देखना सपने के सच होने जैसा ही है। केरल और दिल्ली की टीमें टूर्नामेंट में अपने चौथे मैच में उतरेंगी। दोनों आइकन खिलाड़यिों की उपस्थिति में केरल की टीम जहां इस मैच में अपने घरेलू दर्शकों के बीच हर हालत में जीत दर्ज करना चाहेगी वहीं दिल्ली की टीम टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी। दोनों ही टीमों को अब तक तीन मैचों में दो जीत और एक हार मिली है। अगर आंकड़ों में नजर डालें तो मेहमान टीम का पलड़ा भरी नजर आता है और निश्चित रूप से मेजबान टीम पर दबाव अधिक है। मेहमान टीम अपने पिछला मुकाबला जीतकर यहां उतर रही है जबकि मेजबान टीम को कोलकाता के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
छुट्टी का दिन और खेल के दो महानायकों की एक साथ उपस्थिति से स्टेडियम के खचाखच भरे होने की संभावना है। दिल्ली की टीम जहां अनुभवी कार्लोस के अनुभव के साथ सब कुछ झोंक देने के इरादे से उतरेगी वहीं रिकार्डों के बादशाह मास्टर ब्लास्टर सचिन का साथ मेजबान के लिये प्रेरणादायी होगा।