अद्धयात्म

रविवार को इस समय अपने हाथ में बाँध ले काला धागा, चमक जाएगी किस्मत

अक्सर लड़कियां अपने पैर में काला धागा बांधे रहती हैं। आप सभी को बता दें कि वैसे पैर में काला धागा बांधना आजकल चलन में है लेकिन पैर में काला धागा बाँधने से बहुत लाबाह होता ही और रविवार के दिन इसका विशेष महत्व होता है। वैसे तो काला धागा पैर में बांधना एक टोटका है और लड़कियां अपने पैरो पर काला धागा इसलिए बांधती है ताकि उनकी खूबसूरती को किसी की नजर न लगे।

इस समय हाथ में बाँध ले कला धागा:
रविवार को दोपहर 1 बजे से 2 बजे के मध्य दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर से काला धागा लाकर सीधे हाथ की कलाई पर बांधने से अटके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं इसी के साथ रविवार की शाम को भैरव मंदिर में एक काला धागा ले जाएं और उस पर सिंदूर लगाएं और उसके बाद धागे को बाएं हाथ की कलाई पर बांध लें।

होते है ये फायदे:
ऐसा करने से बच्चों को बुरी नजर नहीं लगती है और शनिवार को हनुमानजी के पैर का सिंदूर लगा हुआ काला धागा गले में धारण करने से बीमारी में दवा का लाभ होने की शुरुआत होती है।
धन की समस्या हो तो एेसे लोगों को शनिवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में सरसों का तेल लगाकार काला धागा लेकर हाथ में बांधना चाहिएं।

Related Articles

Back to top button