रविवार रात दिल्ली जा रही स्लीपर बस पलटी, मां-बेटी की मौत, 15 यात्री घायल
बिधूना से दिल्ली जा रही स्लीपर बस रविवार रात को किशनी-मैनपुरी मार्ग पर पलट गई। हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई, वहीं 15 लोग घायल हो गए। हादसा थाना किशनी क्षेत्र के कटरा समान के समीप हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गई। जिलाधिकारी पीके उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय और अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने हादसे के कारणों की जांच की।
हादसे में 55 वर्षीय जलीशा पुत्री शहंशाह अली निवासी बसैत किशनी व उनकी एक वर्षीय पुत्री की मौत हो गई। यात्रियों के अनुसार हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया।
हादसे में वीरपाल पुत्र बदन सिंह निवासी गांव तकिया एरवा कटरा, तमन्ना पुत्री धीरेंद्र नगरा क्षावर इटावा, मधु पत्नी राम किशोर पांडेय निवासी किशनी, जितेंद्र पुत्र विनोद निवासी बिधूना, छोटेलाल पुत्र महेश निवासी सराय महाजन, अंकुर पुत्र शिवराम, रानी देवी पत्नी शिव कुमार, पूजा पुत्री प्रेम नारायण, कार्तिक पुत्र शिव कुमार, मनीष पुत्र बालक राम निवासीगण पालनगर कछपुरा महोली किशनी, रेखा पत्नी प्रेम नारायण महोली ऊसराहार इटावा, आदेश पुत्र महाराज सिंह निवासी कीरतपुर ऊसराहार इटावा घायल हो गए।
घायलों को किशनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सैफई में भर्ती कराया गया है।