स्पोर्ट्स
रवि शास्त्री ने खोली एक्ट्रेस निम्रत के साथ अपने रिश्तों की सच्चाई

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री के साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके बाद उनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर से जुड़ा। रवि-निम्रत के अफेयर की खबरें सोमवार को मीडिया में छाई रहीं। हालांकि, निम्रत कौर ने सोमवार शाम को ही ट्विटर के जरिए इस खबर पर अपनी सफाई देते हुए रवि के साथ रिश्ते को काल्पनिक करार दिया था।
वहीं, इस अफेयर की बात पर टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री भड़क गए। शास्त्री के बारे में एक रिपोर्ट आई थी कि वह निम्रत कौर को पिछले दो सालों से डेट कर रहे हैं। यह खबर जल्द ही वायरल हुई और देखते ही देखते शास्त्री-निम्रत ट्विटर पर ट्रेंड होने लगे। शास्त्री से जब इस बारे में फोन पर पूछा गया तो उन्होंने इसे बकवास करार देते हुए कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
शास्त्री से जब फोन पर निम्रत के साथ डेटिंग की खबरों पर जवाब पूछा गया तो टीम इंडिया के हेड कोच ने कहा, ‘इस बारे में कुछ भी बोलने जैसा कुछ नहीं क्योंकि यह गोबर जैसी बात कही गई है। इस बकवास पर बोलने जैसा कुछ भी नहीं है। गोबर अपने आप सब बोल देगा।’ रवि पर फिर सवाल दागा गया कि वह पिछली बार निम्रत से कब मिले थे तो वह भड़ककर बोले- ‘जब मैं कह चुका हूं कि यह बकवास है तो आपको समझ लेना चाहिए।’मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि निम्रत कौर और रवि शास्त्री की मुलाकात 2015 में एक कार लांच के दौरान हुई।
इसके बाद से दोनों पिछले दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ने इस रिश्ते को गोपनीय रखना सही समझा और मीडिया को इसकी भनक तक नहीं लगने दी, हालांकि, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शाम में सफाई देकर इस अफवाह पर विराम लगा दिया।
बता दें कि यह कोई पहला ऐसा मौका नहीं है जब रवि शास्त्री का नाम किसी बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ जोड़ा गया है। इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ भी उनके अफेयर की खबरें काफी वायरल हुई थीं। 80 के दशक में टीम इंडिया के पोस्टर ब्वॉय रवि शास्त्री और अमृता सिंह की तस्वीर एक प्रसिद्ध मैग्जीन के कवर पेज पर भी लगी थी।
इसके अलावा रवि शास्त्री के साथ डिंपल कपाड़िया का नाम भी काफी उछाला गया था। दरअसल 80 के दशक में दोनों को एक साथ एक पार्टी में देखा गया था, जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप को लेकर कई तरह की बातें होने लगी थीं।