रवीना टडंन की बड़े पर्दे पर वापसी

क्या आपको याद है 90 का वो गाना ‘चलो इश्क लड़ाए’ गोविंदा और रवीना टंडन पर फिल्माया गया गाना जिसके बाद रवीना की चारों तरफ तारिफ होने लगी।
एक बार उसी गाने की हीरोइन फिर बड़े पर्दे पर कमबैक कर रही है। यानी की रवीना टडंन फिर फिल्मों में आने की पूरी तैयारी कर चुकी है।
वैसे तो पिछले दिनों बॉम्बे वेलवेट में एक छोटे से रोल में देखी गई थी लेकिन,इस बार वे दमदार रोल के साथ बॉलीवुड में आने को तैयार है।
फिल्म निर्देशक ओनिर का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘शब’ में अपनी अदाकारी से रवीना टंडन सबको आश्चर्यचकित कर देंगी। रवीना की इस फिल्म से वापसी को लेकर सवाल पूछने पर ओनिर ने कहा, क्योंकि बॉम्बे वेलवेट में उनका किरदार काफी छोटा था।
मुझे सच में लगता है कि वह एक बेहतरीन अदाकारा हैं। मैं लंबे समय से उनके साथ काम करना चाह रहा था। इस फिल्म में अपनी अदाकारी से वह सबको आश्चर्यचकित कर देंगी।
उन्होंने कहा, फिल्म दामन के समय से ही मैं इसकी पटकथा पर काम कर रहां हूं। मैं बहुत खुश हूं कि आखिरकार फिल्म बन रही है। मेरे लिए यह एक सपना सच होने जैसा है।