रसेल ने सिर्फ 3 ओवर में RCB से छीन लिया मैच, देखते रह गये कोहली

आंद्रे रसेल ने फिर से डेथ ओवरों में अपनी पावर हिटिंग का जबर्दस्त नमूना पेश करते हुए विराट कोहली (84) और एबी डिविलियर्स (64) की अर्धशतकीय पारियों पर पानी फेरा और कोलकाता नाइट राइडर्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर 5 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई.
रसेल ने केवल 13 गेंदों पर एक चौके और सात छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन बनाए और बेंगलुरु के पांच विकेट पर 205 रन के बड़े स्कोर को भी बौना बना दिया. अंत में रसेल ने ऐसी पारी खेली कि विरोधी कप्तान विराट कोहली की सभी रणनीतियां फेल हो गई. केकेआर को आखिरी तीन ओवर में 53 रन चाहिए थे और तब रसेल ने जिम्मेदारी संभाली.
आंद्रे रसेल की तूफानी बैटिंग की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18वें ओवर में 23 रन और 19वें ओवर में 29 रन ठोक दिए. 18वें ओवर में वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने मोहम्मद सिराज की बीमर पर छक्का लगाया. अंपायर ने सिराज को इसके बाद गेंदबाजी की अनुमति नहीं दी.