नई दिल्लीः लगातार 2 बाद कीमतें बढ़ाने के बाद तेल विपणन कम्पनियों ने बिना सबसिडी वाले रसोई गैस सिलैंडर के दाम आज से 11 रुपए कम कर दिए हैं। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कम्पनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का बिना सबसिडी वाला गैस सिलैंडर 537.50 रुपए की जगह 548.50 रुपए का मिलेगा।
इससे पहले 01 मई तथा 01 जून को कीमतों में बढ़ौतरी की गई थी। सबसिडी वाले रसोई गैस सिलैंडर की कीमत 1.98 रुपए बढ़ाकर 421.16 रुपए कर दी गई है। पहले इसकी कीमत 419.18 रुपए प्रति सिलैंडर थी।