स्पोर्ट्स

रांची में होगी छक्के उड़ाने की जंग! धोनी-जाधव-जडेजा में होड़

वनडे सीरीज में 2-0 से आगे चल रही टीम इंडिया ने तीसरे वनडे से पहले अपनी तैयारी परखी और नेट पर जोरदार बल्लेबाजी की. फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि विराट ब्रिगेड कंगारुओं के खिलाफ रांची में ही 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर सीरीज का रिजल्ट निकाल लेगी.

गुरुवार को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स (JSCA International Stadium Complex) में मौजूदा वनडे सीरीज से एक दिन पहले नेट पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों में लंबे छक्के जड़ने की होड़ लग गई.

मजे की बात है कि टीम ट्रेनर देखना चाहते थे कि कौन सबसे लंबा छक्का उड़ा सकता है. बीसीसीआई ने इस रोमांचक नेट सेशन का वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है, जो वायरल हो चुका है.

इस हिटिंग चैलेंज में महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, अंबति रायडू ही नहीं, युजवेंद्र चहल भी भाग लेते दिखे. इस दौरान रांची के स्टेडियम में खिलाड़ियों ने बारी-बारी से ‘मसल पावर’ का इस्तेमाल कर ऊंचे-लंबे शॉट जमाए.

जेएससीए स्टेडियम में टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बात करें, तो यहां उसने 4 वनडे खेले हैं. इनमें से दो में भारत को जीत मिली, जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा एक वनडे मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा.

आखिरी बार इस मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच तीन साल पहले खेला गया था. 2016 में खेले गए उस मैच में कीवियों ने एमएस धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 19 रनों से मात दी थी.

जेएससीए स्टेडियम में भारत दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा. इन दोनों के बीच 2013 में खेला गया मुकाबला बारिश की वजह से बेनतीजा रहा था. पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं ने 295/8 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 27/0 रन बनाए थे कि बारिश की वजह से मैच आगे नहीं खेला जा सका.

Related Articles

Back to top button