मनोरंजन
राखी सावंत ने बाबा रामदेव से की ऐसी मांग, जानकर आपको भी आ जाएगी शर्म
जैसा की आप सभी जानते है की राखी सावंत के ड्रामे का कोई अंत नहीं है। कभी भी कहीं भी कोई उल-जुलूल बात बोलकर बस सुर्ख़ियों बटोर लेती हैं। तनुश्री दत्ता पर रेप का आरोप लगाने और महिलाओं को प्राइवेट पार्ट पर गोदरेज का ताला लगाने की नसीहत देने के बाद राखी सांवत अब बाबा रामदेव से कह रही हैं कि वो वेजिटेरियन ब्रा और पैंटीज़ बनाएं।
लगता है राखी के पागलपन का कभी अंत नहीं होगा। हर दिन वो कुछ अजीब और बेतुकी बातें लेकर सामने आ जाती हैं। अब राखी सांवत योग गुरु बाबा रामदेव से न सिर्फ़ वेजिटेरियन ब्रा और पैंटी बनाने के लिए कह रही हैं, बल्कि साथ ही यह भी मांग कर रही हैं इनमें खास आई सेंसर भी लगा हो, इससे महिलाओं की सुरक्षा होगी।