मनोरंजन

राजकुमार राव ने खींची हंसल मेहता और उनकी पत्नी की लिपलॉक फोटो, कुछ लोगों ने की तारीफ़ और कुछ ने उड़ाया मजाक

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर हंसल मेहता की एक फोटो इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में है. इस तस्वीर में हंसल अपनी पत्नी को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसे अभिनेता राजकुमार राव ने खींचा है. जिसे हंसल मेहता ने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताई है.राजकुमार राव ने खींची हंसल मेहता और उनकी पत्नी की लिपलॉक फोटो, कुछ लोगों ने की तारीफ़ और कुछ ने उड़ाया मजाक

बता दें कि हंसल जल्द ही राजकुमार राव के साथ ‘बोस डेड/अलाइव’ को लेकर आ रहे हैं. जो कि 20 नवम्बर को रिलीज हो रही है. हंसल की ज्यादातर फिल्मों में राजकुमार राव लीड रोल में होते हैं. शाहिद (2012), सिटीलाइट्स (2014), अलीगढ़ (2016) जैसी फ़िल्में हैं. हंसल मेहता को उनकी फिल्म शाहिद के लिए तो राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है. बॉलीवुड में हंसल गंभीर मुद्दों पर फ़िल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन वह अपनी निजी जिन्दगी में वह काफी रोमांटिक है. इसका सबूत हंसल की ताजा फोटो को देखकर लगाया जा सकता है.

 

Love makes the world go round. #throwback Thank you @rajkummar_rao for this priceless memory.

A post shared by Hansal Mehta (@hansalmehta) on

इस फोटो में वह अपनी पत्नी सफीना हुसैन को किस करते नजर आ रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए हंसल ने कैप्शन में बताया है कि यह फोटो राजकुमार राव ने खिंची है.

Related Articles

Back to top button