मनोरंजन

राजकुमार राव ‘न्यूटन’ हुई ऑस्कर की रेस से बाहर, टॉप 9 में मिली इन फिल्मों को जगह

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म ‘न्यूटन’ इस साल भारत की ओर से ऑस्कर के लिए फॉरन लैंग्वेज की फिल्म कैटिगरी में नॉमिनेट की गई थी, लेकिन अब ये फिल्म आगे नहीं बढ़ सकी यानी फिल्म ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो चुकी है. इस भारत का ऑस्कर जीतने का ख्वाब एक बार फिर टूट गया है.राजकुमार राव 'न्यूटन' हुई ऑस्कर की रेस से बाहर, टॉप 9 में मिली इन फिल्मों को जगह

इसके साथ ही ट्विटर हैंडल से उन 9 फिल्मों के नाम भी जारी किए गए हैं जो अकैडमी अवॉर्ड्स की लिस्ट में जगह बना पाने में सफल रही है. इस लिस्ट में ‘अ फ़ैनटैस्टिक वुमन’, ‘इन द फेड’, ‘ऑन बॉडी ऐंड सोल’, ‘फॉक्सट्राट’, ‘दि इनसल्ट’ , ‘लवलेस’, ‘द वुंड’, ‘फेलिसिटे’, ‘द स्क्वायर’ के नाम शामिल हैं. ‘द अकैडमी’ के इस ट्वीट में लिखा गया है, ‘#Oscars90 news:फॉरन लैंग्वेज फिल्म अवॉर्ड की लिस्ट में ये 9 फिल्मों के नाम हैं। इनमें से कितनी आपने देखी हैं?’ बता दें कि राजकुमार राव की फिल्म ‘न्यूटन’ छत्तीसगढ़ के जंगलों में चुनाव को लेकर बनाई गई फिल्म है. इस फिल्म में उनके साथ पकंज त्रिपाठी और रघुवीर यादव भी थे.

Related Articles

Back to top button