राष्ट्रीय
राजकोट के बाद अब अहमदाबाद: ऑपरेशन के बाद 15 मरीजों के आंखों की रोशनी गई
अहमदाबाद। दिसंबर-2015 में राजकोट में 11 मरीजों के आंख का ऑपरेशन विफल होने के बाद अब ऐसी ही घटना अहमदाबाद में हुई है। यहां स्थानीय निकाय द्वारा संचालित सीएच नगरी आई हॉस्पिटल में इलाज के दौरान लगाए गए इंजेक्शन के रिएक्शन के चलते 15 मरीजों को देखने में परेशानी हो रही है।
पीड़ितों में 11 साल का बच्चा भी:
पीड़ितों में 11 साल का एक बच्चा आयुष राकेशभाई भावल हरदा (मप्र) का रहने वाला है, जो अपने नाना शिवनाथ योगी के साथ आंख का इलाज कराने यहां आया था। अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस मामले को दबाने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रभावित मरीज-परिजनों के विरोध के कारण मामला मीडिया में आ गया।
पीड़ितों में 11 साल का एक बच्चा आयुष राकेशभाई भावल हरदा (मप्र) का रहने वाला है, जो अपने नाना शिवनाथ योगी के साथ आंख का इलाज कराने यहां आया था। अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस मामले को दबाने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रभावित मरीज-परिजनों के विरोध के कारण मामला मीडिया में आ गया।
हेल्थ मिनिस्टर ने जांच के आदेश दिए:
गांधीनगर तक बात पहुंचने पर हेल्थ मिनिस्टर मंत्री नितिन पटेल ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। महापौर गौतम शाह ने बताया कि मंगलवार को आंख के पर्दे में सूजन के लिए इलाज के लिए ये मरीज अस्पताल पहुंचे थे। सूजन कम हो रही है। सभी मरीजों का इलाज होगा।