राजग गरीबों, किसानों के लिए समर्पित : शाह

नयी दिल्ली। तेरह कानूनों को भूमि अधिग्रहण कानून के तहत लाने के केंद्र के फैसले की सराहना करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि यह एक किसान समर्थक कदम है और जोर दिया कि राजग सरकार प्रस्तावित भूमि विधेयक को संसद में पारित कराने के लिए काम करेगी।
पूर्व संप्रग सरकार द्वारा पारित भूमि कानून को पूरी तरह त्रुटियों से भरा करार देते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लगभग सभी राज्य सरकारें इसके खिलाफ थीं । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश मेें इन मुददों से निपटा गया, लेकिन विपक्षी दलों ने कानून में प्रस्तावित बदलावों के संबंध में किसानों को गुमराह किया और डराया । कांग्रेस और वाम पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल भूमि कानून के मुददे पर राजनीति कर रहे हैं और कदमों पर आम सहमति के बाद राजग के विधेयक को संसद में पारित कराने का भाजपा का प्रयास होगा। तेरह कानूनों को भूमि कानून के तहत लाए जाने के फैसले के संदर्भ में शाह ने कहा, यह किसानों के कल्याण के लिए उठाया गया कदम है और मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए धन्यवाद देता हूं । राजग सरकार गरीबों और किसानों के लिए समर्पित है ।