कटिहार । दिल्ली-गुवाहटी राजधानी एक्सप्रेस में एक महिला यात्री के साथ छेड़-छाड़ के आरोप में धनंजय नाम के रेल पुलिस के जवान को गिरफ्तार किया गया है। लापरवाही के आरोप में स्कॉट पार्टी के पदाधिकारी जुनैद आलम को कटिहार रेल एसपी ने निलंबित कर दिया है। जिस महिला के साथ छेड-छाड़ की घटना घटी वह नयी दिल्ली से गुवाहटी जा रही थी, पीड़ित महिला यात्री ज्योति के अनुसार बरौनी-कटिहार के बीच धनंजय नाम के आरक्षी ने छेड़-छाड़ की कोशिश की।