राष्ट्रीय

राजधानी-दुरंतो, शताब्दी में फ्लेक्सी फेयर पर नरम पड़ी सरकार

shatabdiनई दिल्ली: राजधानी, दुरंतो, शताब्दी ट्रेनों में फ्लैक्सी फेयर सिस्टम पर चौतरफा विरोध के बाद सरकार अपने फैसले पर दोबारा विचार करेगी। सूत्रों के मुताबिक सरकार इस फॉर्मूले को दूसरी ट्रेनों में लागू नहीं करने पर भी सोच रही है। वहीं बढ़ाए गए किराए का नया सिस्टम 9 सितंबर से लागू होगा। रेल मंत्रालय ने कहा कि इन तीन ट्रेनों में ये फॉर्मूला प्रयोग के तौर पर लागू किया गया है और कुछ समय बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। गुरुवार को पूरे दिन रेल मंत्रालय के अधिकारी इस फैसले का बचाव करते रहे। उनकी दलील है कि हर रोज दो करोड़ तीस लाख से ज्यादा लोग रेलवे का इस्तेमाल करते हैं और इन तीन ट्रेनों में बैठने वालों का संख्या एक फीसदी से भी कम है और इसलिए फ्लैक्सी किरायों का असर बहुत कम यात्रियों पर ही पड़ेगा। हर दिन बारह हजार से ज्यादा रेलगाड़ियां चलती हैं और फ्लैक्सी किराया सिर्फ 81 गाड़ियों पर नौ सितंबर से लागू होगा लेकिन भाजपा के कई नेताओं के गले ये दलीलें नहीं उतरी हैं।
उनका कहना है कि इन किरायों से रेलवे को आमदनी तो न के बराबर है मगर इससे सरकार की छवि को धक्का ज्यादा पहुंचेगा और मध्य वर्ग के नाराज होने का खतरा है। पार्छी के ही कुछ नेताओं के विरोध के बाद यह बात सरकार तक पहुंचाई गई जिसके बाद ही रेल मंत्रालय ने अपने कदम पीछे खींचने के संकेत दिए हैं। अब आगे सरकार का नया फैसला क्या होगा सभी को इसी का इंतजार है।

Related Articles

Back to top button