लखनऊ। राजधानी नगर सहकारी बैंक लिमिटेड की गोमती नगर शाखा में कोर बैंकिंग सर्विस (सीबीएस) का शुभारम्भ हुआ। लखनऊ में सोमवार को बैंक की अध्यक्षा डॉ. रश्मि सिंह यादव ने बैंक की इस कम्प्यूटरीकृत शाखा में एक क्लिक कर सीबीएस की शुरुआत की। इस मौके पर डॉ. यादव ने बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों को उनकी मेहनत और लगन से काम करने के लिए सराहा। उन्होंने बैंक के खाता धारकों को अन्य राष्ट्रीयकृत बैंक व निजी बैंकों की तरह ही सुविधा व सम्मान देने के लिए उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इस बैंक की नींव 1987 में स्व. श्रीमती सविता भार्गव द्वारा रखी गई थी। इस बैंक की प्रथम अध्यक्ष सविता भार्गव ही थीं। बैंक की स्थापना के 25 वर्ष हो चुके हैं। वर्तमान में बैंक की सात शाखाएं व एक विस्तार पटल संचालित है।
राजधानी नगर सहकारी बैंक लिमिटेड का निक्षेप सौ करोड़ रुपया है तथा बैंक द्वारा लगभग 40 करोड़ का ऋण वितरण किया जा चुका है। इस वित्तीय वर्ष में आठ करोड़ का ऋण दिया गया है। बैंक के बकाएदारों के लिए आरबीआई, निबंधक एवं सहकारिता विभाग द्वारा एकमुश्त समाधान योजना लागू की गई है। मौजूदा समय में बैंक की सभी शाखाओं में कोर बैंकिंग की सुविधाएं मार्च 2014 तक पूर्ण करा ली जाएंगी। डॉ. यादव ने बताया कि बैंक अपने ग्राहकों के लिए जल्द ही मोबाइल बैंकिंग, टेली बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, एसएमएस अलर्ट व एटीएम की सुविधा जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर गोमतीनगर शाखा के संचालक श्री एमएल गुप्ता ने कहाकि राजधानी बैंक अपने कार्य व सेवाओं से लोगों में लोकप्रिय हो रहा है। बैंक के सचिव श्री उमेशचंद्र गुप्त ने उपस्थित ग्राहकों एवं सम्मानित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहाकि हम सकारात्मक आलोचना व सुझाव को स्वीकार करनेके लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इससे पहले बैंक अध्यक्षा डॉ. यादव को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। बैंक के कर्मचारियों व अधिकारियों ने अपने अनुभव भी बांटे। कर्मठ कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में बैंक के उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, सचिव उमेश चंद्र गुप्ता, संचालकों में दीपक शुक्ला, महेशचंद्र मिश्रा, एस आर संत, रामलौटन, मो. इसरार, अनिल कुमार अवस्थी, राघवेन्द्र सिंह, एमएल गुप्त, रीना मिश्रा, ओमप्रकाश यादव आदि मौजूद थे।