अपराध
राजधानी मर्डर केस: पटना पुलिस ने व्यवसायी के हत्यारों को किया गिरफ्तार
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि लूट की नियत से हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया था. हत्या की घटना के बाद अपराधियों की धर पकड़ के लिये एक टीम का गठन किया था. पटना पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में कातिलों की तस्वीर मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने चार लोगों को धर दबोचा.
मालूम हो पटना के भीड़-भाड़ वाले इलाके में अपराधियों ने एक व्यवसायी को दिनदहाड़े गोली मार दी थी जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना शहर के पीरबहोर थाना क्षेत्र के बीएम दास रोड इलाके में हुई थी जहां अपराधियों ने दवा कारोबारी अनिल अग्रवाल की गोली मार कर हत्या कर दी थी.