राजधानी में चला अभियान, 127 लीटर शराब बरामद
लखनऊ। प्रदेश के आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत के मामले को पुलिस महानिदेशक डीजीपी सुलखान सिंह ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में सोमवार को राजधानी के लखनऊ की विभिन्न थाना पुलिस सघन चेकिंग अभियान चलाया। 127 लीटर अवैध शराब के साथ तस्करों को पुलिस ने पकड़ा है। शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ चलाये गए अभियान में सोमवार को मोहनलालगंज के एसआई राधेश्याम ने मय फोर्स के साथ भदेसुवा गांव में छापेमारी की। शराब बनाने के उपकरण के साथ पुलिस ने तस्कर चन्द्रिका प्रसाद के कब्जे से करीब 105 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी।
मलिहाबाद से एसआई सर्वेश शुक्ला ने बीतीरात छापेमारी के दौरान ग्राम हिम्मतखेड़ा से दस लीटर अवैध शराब के साथ ढकवा गांव निवासी मुन्ना को हिरासत में लिया। निगोहा थाना पुलिस ने अलग-अलग इलाके में दबिश दी। भट्टपुरा गांव से आशाराम को पांच लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरक्षी अजय कुमार भैरमपुर गांव निवासी वीरेन्द्र को पांच लीटर कच्ची शराबम के साथ पकड़ा है। बंथरा के एसआई विनोद कुमार ने मय फोर्स के साथ ग्राम सरैया मोड़ के पास से 15 पौवा शराब लेकर जा रहे मकदूमपुर कैंथी गांव निवासी विमलेश को धर दबोचा हैं। जबकि चिनहट थाना पुलिस ने दो लीटर शराब के सहजराम को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि सभी शराब को कब्जे में लेकर सैंपल के लिए लैब भेज दिया गया है तथा अवैध शराब बनाने वाले तस्करों के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा हैं।