एयर इंडिया जल्द ही राजधानी ट्रेनों में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को अपनी उड़ान से गंतव्य तक पहुंचाएगी। इसके लिए वह मामूली अतिरिक्त राशि लेगी इस प्रस्तावित व्यवस्था के लिए पहले ही एयर इंडिया और आईआरसीटीसी के बीच एक समझौता हो चुका है।
इसके एक सप्ताह के भीतर शुरू होने की संभावना है। एयर इंडिया के प्रमुख अश्वनी लोहानी ने कहा कि इस प्रस्तावित व्यवस्था के तहत राजधानी ट्रेनों के किसी भी श्रेणी के यात्री के पास अगर कंफर्म टिकट नहीं है तो उसके पास एयर इंडिया की उड़ान से यात्रा करने का विकल्प होगा।
इसके लिए शर्त यही होगी कि उस खास मार्ग पर एयर इंडिया की उड़ान सेवा हो। ऐसे यात्रियों को आईआरसीटीसी के जरिए ही एयर इंडिया का टिकट दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दिशा में काम जारी है और एक सप्ताह के भीतर व्यवस्था कर लिए जाने की संभावना है। एसी फर्स्ट क्लास के वेटिंग यात्रियों को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा जबकि सेकंड और थर्ड क्लास के वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को 2000 रुपये का भुगतान करना होगा।