![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/03/allout-chaking.jpg)
राजधानी में याचलाया गया आल आउट चेकिंग अभियान
लखनऊ : राजधानी में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पीक आवर्स को छोड़कर आल आउट चेकिंग अभियान एवं विषेश चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत तेज रफ्तार, काली फिल्म, तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट आदि वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है, ताकि शहर भर में दुर्घटना की सम्भावना एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसी जा सके। अपर पुलिस अधीक्षक यातायात ब्रजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अभियान के तहत यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं इसके सुगम संचालन के लिए आल आउट एवं विषेश चेकिंग अभियान 1090 चैराहा, हजरतगंज चैराहा, चारबाग, तेलीबाग, जीटीआई में चलाया गया। अभियान के तहत यातायात नियमों के उल्लंघन में 771 चालान किये गये, 9 वाहन यातायात नियमों के उल्लंघन में सीज किये गये, 473 वाहनों के कागज जब्त किये गये, 17 वाहनों के काली फिल्म में चालान, वाहनों के 39 बिना हेलमेट में चालान, 11 वाहनों के सीटबेल्ट न धारण करने में, 13 वाहनों के दोषपूर्ण नम्बर प्लेट में चालान, 7 वाहनों के मोबाईल फोन से बात करने पर चालान, 39 वाहनों के यातायात संकेत के उल्लंघन में चालान, 41 वाहनों के अन्य याता0 नियमों के उल्लंघन में चालान, 103 वाहनों के नो पार्किंग में चालान, 10 वाहनों के खतरनाक/तेज रफ्तार में चालान, 24 वाहन क्रेन से उठाये गये एवं 56700 शमन शुल्क वसूला गया।