उत्तर प्रदेश

राजधानी में लोकभवन का गेट टूटकर बच्ची पर गिरा, मौत

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थानाक्षेत्र में बुधवार को लोकभवन परिसर के भीतर लगा लोहे के गेट टूटकर गिर गया। उसकी चपेट में आने से सात साल की मासूम की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद ठेकेदार मजदूर संग भाग निकला। तो वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है। लखीमपुर खीरी के ईसानगर गांव में रहने वाली सीमा मजदूर है। वह राजधानी स्थित लोकभवन में दैनिक मजदूरी का काम करती हैं। उसके संग उसकी सात साल की बेटी किरन रहती हैं। साथी मजदूर मलखान सिंह ने बताया कि बुधवार को सीमा काम कर रहीं थी, जबकि उसकी सात की बेटी भवन में लगे लोहे के गेट पर चढ़कर झूला झेल रही थी। मामला करीब दोपहर 4ः30 बजे का है, झूला रही बच्ची के ऊपर लोहे का गेट गिर गया जिससे वह गंभीर घायल हो गर्इ्र।
यह देखकर परिसर में कोहराम मच गया और आनन-फानन में घायल बच्ची को लेकर मां सीमा इलाज के लिए सिविल हास्पिटल पहुंची । जहां उपचार के दौरान डाक्टरों ने किरन को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद लोकभवन में मजदूरों से काम करा रहे ठेकेदार साथियों संग मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की जांच की तो कोई भी मजदूर सही तरीके से जानकारी नहीं दे रहा था। इस पर थाना प्रभारी हजरतगंज आनन्द कुमार शाही ने बताया कि मृतका की मां ने प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करायी है, जिसकी जांच की जा रही हैं। गौरतलब है कि पूर्व की सपा सरकार पर गोमती रिवर फ्रंट व पंजीरी घोटाले समेत कई मामले उजागर हुए। तो वहीं बुधवार को लोकभवन में लगे लोहे का गेट टूटकर गिरने से उसके नीचे दबकर हुई बच्ची की मौत से लोकभवन के निर्माण में भी बड़े घोटाले के संकेत मिल रहें है।

Related Articles

Back to top button