लखनऊ : राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह हुई बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। मंगलवार को सुबह से ही बदली थी। हालांकि दिन चढऩे के साथ ही आसमान कुछ साफ हो गया और धूप निकलने के साथ उमस बढ़ गई थी, लेकिन बुुुुधवार सुबह देर तक हुई बूंदाबांदी से मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह काम पर निकले लोग भीगते हुए आफिस पहुंचे। मौसम विभाग ने राजधानी समेत आसपास के इलाकों में धीमे व तेज धूल भरे अंधड़ों के बीच गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई थी। हालांकि यह प्री-मानसूनी बौछारें या बारिश नहीं कही जा सकती। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्त ने बताया कि राजस्थान में सक्रिय मौसमी बदलावों केचलते प्रदेश के कई इलाकों समेत राजधानी में भी मौसम बदलने की संभावना है।