उत्तर प्रदेशलखनऊ
राजधानी समेत कई ट्रेनों का बदला रूट, पढ़िए पूरी खबर
पूर्वी सीमांत रेलवे के अलीपुर द्वार रेल मंडल प्रशासन की ओर से नॉन इंटरलाकिंग का काम कराया जाएगा, जिससे 25 मार्च को नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (12436) व चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) बदले हुए मार्ग से रवाना होगी।
यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी, अलीपुर द्वार व समुकतला रोड होकर जाएगी। साथ ही राजधानी एक्सप्रेस का अलीपुर द्वार में दो मिनट ट्रेन का ठहराव रहेगा। ऐसे ही 24 और 25 मार्च को लालगढ़ से रवाना होने वाली अवध-आसाम एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी, अलीपुर द्वार और समुकतला रोड और न्यू बोगाईगांव के रास्ते चलेगी।
ट्रेन अलीपुर द्वार, बिन्नागुड़ी व न्यू माल स्टेशन पर रुकेगी। 26 मार्च को डिब्रूगढ़-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस व 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस संचालित होगी।
दूसरी ओर चंडीगढ़-डापर रेलवे सेक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग के चलते चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल (04924) 22 मार्च को और गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल (04923) 23 मार्च को निरस्त रहेगी।