अन्तर्राष्ट्रीय

राजधानी सैंटियागो में 8.3 तीव्रता का भूकंप की चेतावनी जारी

दस्तक टाइम्स /एजेंसी
IndiaTva6fbea_chile4सैंटियागो: चिली के उत्तरी तट पर 8.3 तीव्रता का जबर्दस्त भूकंप आया जिसने राजधानी सैंटियागो में इमारतों को हिला दिया । इसके चलते अधिकारियों को समूचे तटीय क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी है । अधिकारियों ने बीती रात राजधानी के उत्तर में एक नगर में एक व्यक्ति के मरने और जबर्दस्त लहरें उठने तथा कुछ तटीय शहरों में बाढ़ आने की खबर दी है । इस बीच चिली के तट पर भूकंप के बाद न्यूजीलैंड ने देश के कुछ हिस्सों में सुनामी की चेतावनी जारी की है। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि द्वीप के दूसरी तरफ अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स के लोगों ने भी इसे महसूस किया । सैंटियागो के निवासी जॉर्ज मेडिना ने कहा, कि लोगों ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया और सबकुछ हिलता नजर आया । अधिकारियों ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को क्षेत्र खाली करने के आदेश दिए हैं । चिली के शहर इल्लापेल के मेयर ने बताया कि भूकंप के कारण दीवार गिरने से 26 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई है और 15 अन्य लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इल्लापेल से मात्र 46 किलोमीटर की दूरी पर भूकंप का केंद्र था। उन्होंने कहा कि भूकंप आते ही घर छोड़कर लोग सड़कों पर आ गए। चिली की सरकार ने भूकंप की तीव्रता को देखते हुए सुनामी के लिए चेतावनी जारी कर लोगों को तटवर्ती इलाकों को खाली करने के लिए कहा है।

Related Articles

Back to top button