भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी के साथ हुई मुलाकात को लेकर लगाए जा रहे कयासों को पार्टी नेता सुषमा स्वराज ने यह कहकर खारिज कर दिया है कि यह मुलाकात सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात से ज्यादा कुछ नहीं थी। भोपाल प्रवास पर आईं मौजूदा लोकसभा की नेता प्रतिपक्ष सुषमा ने बुधवार को संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर वह आपस में चर्चा करना चाहती थीं इसी को लेकर राजनाथ सिंह व गडकरी नई दिल्ली में उनके आवास पर आए थे। यह सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात थी इसका कोई और अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए। मालूम हो कि बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का गांधीनगर जाने का कार्यक्रम था जहां इन नेताओं की पार्टी के मुख्य प्रचारक नरेंद मोदी के साथ बैठक प्रस्तावित है। चर्चा है कि वरिष्ठ नेताओं ने सुषमा स्वराज से भी इस बैठक में शामिल होने का आग्रह किया मगर वह इसके लिए राजी नहीं हुईं।