मनोरंजन

राजनीति को लेकर आमिर खान ने दिया ये बड़ा बयान, कहा- मुझे पॉलिटिक्स से…

वैसे तो बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान कम ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहतं हैं। लेकिन जब वो किसी विषय पर बात करते हैं तो इसे सुर्खियों में आने में जरा भी समय नहीं लगता है। हाल ही में अभिनेता अामिर खान एनडीटीवी के एक इवेंट में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कई विषय पर बात की। साथ ही उन्होंने राजनीति को लेकर भी एक बड़ी बात कह दी है। जिसे सुनने के बाद हैरान हो जाएंगे।

राजनीति को लेकर आमिर खान ने दिया ये बड़ा बयान, कहा- मुझे पॉलिटिक्स से…

इस इवेंट में आमिर ने अपने पानी फाउंडेशन को भी लेकर बात की। साथ ही राजनीति में कदम रखने को लेकर भी बड़ा दिलचस्प जवाब दिया है।

जब आमिर खान से पूछा गया कि, क्या आप नेता बनेंगे, राजनीति में आएंगे? इसत इसके जवाब में आमिर खान ने कहा कि, मैं नेता नहीं हूं, मैं उसके लिए बना नहीं हूं और मैं राजनीति में नहीं आऊंगा। मैं लोगों तक पहुंच सकता हूं, मैं एक कम्यूनिकेटर हूं, मैं क्रियेटिव हूं। मैं राजनीति में क्रियेटिव नहीं कर पाऊंगा। हां, मुझे पॉलिटिक्स से डर लगता है। पॉलिटिक्स से कौन नहीं डरता? मैं अलग ही रहना चाहता हूं, मेरा काम सिर्फ लोगों का मनोरंजन करना है।

आमिर खान ने आगे अपने शो सत्यमेव जयते को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि, सत्यमेव जयते शो के 3 सीजन बीत चुके थे और हम सोच रहे थे कि आगे क्या? हमें पता था कि इस शो का असर हो रहा है। बदलाव भी आए हैं, उससे हमें प्रेरणा मिली। मुझे लगा कि किसी एक विषय को लेकर ग्राउंड जीरो पर काम करना चाहिए। इसलिए हमने महाराष्ट्र में पानी के साथ हमने सूखे पर काम करना शुरू किया। आमिर खान ने बताया कि, हमने किसानों के कर्ज, उनकी आत्महत्या जैसे मसलों पर हमने सोचा जरूर है मगर अभी तक काम करना शुरू नहीं किया है। यह एक सामाजिक और आर्थिक मुद्दा है हो सकता है हम आगे जाकर इस मुद्दे पर काम करें।

Related Articles

Back to top button