लखनऊ (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव में मिली करार के बाद पहली बार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी(सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को कहा कि राजनीति में उतार-चढ़ाव आते रहते इसलिए हार-जीत की ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि राजनीति में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। हमने इसके कई दौर देखे हैं इसलिए हार-जीत की ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए। कार्यकर्ता और नेता जनता का काम करें। उन्होंने कहा कि सपा में सबसे ज्यादा निष्ठावान कार्यकर्ता हैं जिनकी समाजवादी विचारधारा के लिए प्रतिबद्घता है। यादव यहां पार्टी मुख्यालय (लखनऊ ) में प्रदेश भर से आए समाजवादी पार्टी के जिला-महानगर अध्यक्षों और महासचिवों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। सपा को इस लोकसभा चुनाव में प्रदेश में केवल पांच सीटों पर जीत मिली। मुलायम ने जिलाध्यक्षों से संगठन को और मजबूत बनाने तथा मौजूदा राजनीतिक चुनौतियों का मुकाबला करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि सपा सस्ती लोकप्रियता की नहीं सिद्घांत की राजनीति करती है। वह गरीबों और किसानों के हितों के लिए सतत् संघर्ष करती रही है। लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारणों की समीक्षा के लिए बुलाई गई इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की। बैठक में जिलाध्यक्षों ने चुनावों में अपने लोकसभा क्षेत्रों के बारे में रिपोर्ट दी। जिलाध्यक्षों ने लोकसभा चुनावों पर अपनी रिपोर्टों में कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूरी ईमानदारी से दो वर्ष के अंदर ही विकास का एजेंडा लागू किया लेकिन भाजपा ने पानी की तरह पैसा बहाकर मतदाताओं को भ्रमित करने की साजिश की।