अरिवंद केजरीवाल के घर के बाहर सांसद महेश गिरी के आमरण अनशन में भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रहृणयम स्वामी भी शामिल हो गए। स्वामी ने कहा कि रघुराम राजन के जाने के बाद अब मैं अरविंद केजरीवाल को एक्सपोज करूंगा।
स्वामी ने कहा कि केजरीवाल ने जिंदगीभर फ्रॉड किया है। केजरीवाल कहते हैं कि वे प्रतिभाशाली विद्यार्थी थे, लेकिन मेरे पास पूर रिकॉर्ड है कि उन्हें किस तरह आईआईटी में दाखिला मिला। जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैं इसका खुलासा करूंगा।
गौरतलब है कि भाजपा सांसद महेश गिरी कल से ही अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। गिरी का कहना है कि केजरीवाल ने उन पर एनडीएमसी अधिकारी एम.एम. खान की हत्या का आरोप लगाया है, या तो वे इस आरोप को सही साबित करें या माफी मांगें।
महेश गिरी ने कहा, जरूरत है तो मुझसे पूछताछ करे और अरेस्ट करे। अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि एनडीएमसी अधिकारी एम.एम. खान की हत्या में महेश गिरी और एनडीएमसी वाइस चेयरमैन करण सिंह का हाथ है।