राजपूत समाज संगठन पैंतालिसा के अध्यक्ष को लूटा, बेटे की फीस के रुपए भी ले गए
इलाके के गांव लीखवा की रोही से एक व्यक्ति को बंधक बना कर उस के कब्जे से लग्जरी कार एवं पचास हजार रुपए लूटने का मामला सामने आया है। वारदात का शिकार हुए अनूप सिंह राजपूत समाज संगठन ‘पैंतालिसाÓ के अध्यक्ष हैं।
थानाधिकारी विरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि अनूप सिंह अपने खेत में बने मकान में रहते हैं। 30 सितम्बर की सुबह वह अपनी लग्जरी कार में सवार हो कर पिलानी की स्कूल में पढाई कर रहे बेटे की फीस जमा करवाने जा रहे थे।
रास्ते में रामनिवास के खेत के पास में उनको एक मोटर साइकिल पर सवार तीन युवकों ने रोक कर मोटरसाइकिल का तेल खत्म होने की बात कहते हुए सहायता की मांग की। अनूप सिंह आरोपितों की बात सुन ही रहे थे। तभी तीनों युवकों ने पिस्तौल निकाली तथा उनकी कनपटी पर लगा दी।
अनूप सिंह को ड्राइवर की सीट से उतार कर कार में पीछे बैठा लिया। बाद में आरोपित कार को तेज गति से दौड़ा ले गए। आरोपित कार को बेरी होते हुए हरियाणा के गांवों में ले गए। एक गांव में आरोपितों ने अनूप सिंह से अपने घर पर फोन कर 18 लाख रुपए मंगवाने को कहा, मगर अनूप सिंह ने रुपए के लिए फोन करने से इंकार कर दिया।
तीनों आरोपित अनूप सिंह को हरियाणा के गांव कांघरान में छोड़ कर कार तथा उस के पास रखे पचास हजार की नकदी लेकर भाग गए। अनूप सिंह किसी प्रकार अपने परिचितों से सम्पर्क कर घर पहुंचा तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौक से आरोपितों की मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस मोटरसाइकिल के आधार पर आरोपितों का सुराग लगाने में जुटी है।