राजभवन में गौवंश की नीलामी का विरोध
लखनऊ : खुद्दाम-ए-वतन फाउंडेशन की मासिक बैठक सोमवार को संगठन के मुख्यालय 1, कैसरबाग एवेन्यू, लखनऊ पर सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के अध्यक्ष सैयद रफत द्वारा राजभवन द्वारा गऊ माता की नीलामी का प्रकरण संगठन के संज्ञान में लाया गया कि दस दिसम्बर को एक राष्ट्रीय अंग्रेजी दैनिक व राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक में राज भवन उद्यान अधिकारी द्वारा एक गाय एवं नौ बछड़ों की नीलामी का विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। यह अत्यंत शर्मनाक है और चूंकि राज भवन से जारी किया गया है अत: यह एक गंभीर विषय है।
संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने एक मत होकर उक्त प्रकाशन की निंदा की और प्रस्ताव पारित किया कि महामहिम को इस सम्बन्ध में अवगत कराया जाये और इस नीलामी को रोका जाये अन्यथा संगठन द्वारा इन गायों को खरीद कर किसी गौशाला में दान दिया जाएगा। संगठन के महासचिव अलीम खान ने कहा कि अध्यक्ष द्वारा रखा गया प्रस्ताव अत्यन्त महत्वपूर्ण है क्योंकि जहां एक ओर गाय के नाम पर प्रदेश में हत्याएं तक हो रही हैं, उसी प्रदेश के राज्य भवन से गायों की नीलामी आश्चर्यचकित करती है। इस बैठक में संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जिनमें प्रमुख रूप से सैयद रफत, एडवोकेट मो.अलीम खान, अजमत अली, एडवोकेट आशुतोष मिश्रा, मो. साजिद, जाने आलम मौजूद थे।