राजसमंद में चोरों ने बोला बाजार में धावा, 5 दुकानों के ताले तोड़े
भीलवाड़ा. राजस्थान एडीजी राजीव दासोत के तीन दिवसीय निरीक्षण के ठीक बाद राजसमंद में चोरों ने पुलिस को चुनौति देते हुए एक ही रात मे लगातार पांच दुकानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया.
जानकारी के अनुसार कांकरोली थाने के तालेडी 50 फीट रोड पर एक इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान और एक जूते के अलावा परचुनी की दुकाने में चोरी हुई. यहां चोरों ने लोहे के सरिए से शटर तोड़कर दो एलईडी, करीब तीस हजार की नगदी और सैल्फ चैक के अलावा अन्य सामान पर हाथ साफ किया.
उधर, राजनगर के फोरलेन पर बने बजरंग चौराहे और राजनगर बस स्टैण्ड पर एक इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान पर भी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. एक ही रात में लगातार वारदातों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था और पैट्रोलिंग पर सवालिया निशान लगा दिया है. इन घटनाओं के बाद स्थानीय व्यापारियों मे आक्रोश है.
सूचना मिलने पर दोनों थानाधिकारीयों ने मयजाप्ता मौका मुआयना किया. लेकिन जिला मुख्यालय पर दोनों उपनगरों के मुख्य और व्यस्ततम इलाकों मे चोरी की वारदातों से पुलिस भी सकते में है. हालांकि जलचक्की चौराहे पर एक दुकान में वारदात का प्रयास करने के दौरान सायरन बजने से चोर भाग छूटे लेकिन वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी तस्वीर आने की संभावना है.