राजस्थानः जारी हुआ BSTC-2016 का RESULT
बीएसटीसी-2016 की परीक्षा में शामिल होने वाले 4 लाख 78 हजार 818 अभ्यर्थियों का इंतजार गुरुवार को खत्म हो गया. अजमेर की महर्षि दयानंद सरस्वती (एमडीएस) यूनिवर्सिटी की ओर से बीएसटीसी सामान्य और संस्कृत प्रवेश पूर्व परीक्षा-2015 का परिणाम दोपहर तीन बजे घोषित कर दिया गया. उल्लेखनीय है कि एमडीएस यूनिर्वसिटी की ओर से यह परीक्षा 8 मई को आयोजित कराई थी. एक महीने से भी कम समय में यह परीक्षा परिणाम यूनिवर्सिटी में कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी जारी करे दिया. बीएसटीसी के इतिहास में इस बार पहली दफा करीब 5 लाख अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी है. यूनिवर्सिटी ने दावा किया था कि परीक्षा के एक माह के भीतर परिणाम जारी कर दिया जाएगा.
बीएसटीसी-2016 फैक्ट फाइल: 8 मई को हुई थी परीक्षा, प्रदेश के 1482 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी परीक्षा, 5 लाख 12 हजार 382 अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन, 4 लाख 78 हजार 818 अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा.
शैक्षणिक योग्यता- सीनियर सैकंडरी परीक्षा उत्तीर्ण (सामान्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 45 प्रतिशत, अनुसूचित जाति/जनजाति, विकलांग वर्ग, विधवा, परित्यक्ता व तलाकशुदा के लिए 45 प्रतिशत). आयु सीमा- 1 जुलाई 2016 को 28 वर्ष से अधिक मान्य नहीं (आयु सीमा में विधवा, परित्यक्ता व तलाकशुदा महिलाओं और राजकीय शिक्षकों के लिए कोई बन्धन नहीं)