जीवनशैली

राजस्थानी स्टाइल में ऐसे बनाइए मिर्ची के टपोरे

मिर्ची के टपोरे एक ऐसी डिश है जो बहुत ही कम समय में बनकर तैयार हो जाती है. यह खाने में बहुत ही उम्दा लगती है. बता दें कि पहले तो यह केवल ग्रामीण क्षेत्रों में ही प्रचलित थी पर अब यह शहरों में भी काफी बनाई जाती है. पलक झपकते ही बन जाती है ये डिश.

एक नज़र
रेसिपी क्विज़ीन : इंडियनकितने लोगों के लिए : 2 – 4समय : 5 से 15 मिनटकैलोरी : 60मील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
मोटी हरी मिर्च 100 ग्राम
आधा छोटा चम्मच राई
आधा छोटा चम्मच हल्दी
एक छोटा चम्मच सौंफ
एक छोटा चम्मच अमचूर
नमक स्वादानुसार
तेल जरूरत के अनुसार
विधि
– सबसे पहले सभी मिर्चियो को अच्छे से धो लें.
– अब इन्हें गोलाकार में छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर पानी में भिगो दें.
– ऐसा करने से इसकी छोटे-छोटे बीज निकल जाएंगे.
– मीडियम आंच में एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें.
– तेल के गरम होते ही राई डालकर भूनें.
– राई के चटकते ही मिर्च डाल दें.
– नमक, हल्दी और सौंफ मिलाकर लगभग 5 मिनट तक भूनें.
– अमचूर मिलाएं और आंच बंद कर दें.
– तैयार है राजस्थानी डिश मिर्ची के टपोरे.

Related Articles

Back to top button