राष्ट्रीय
राजस्थान: आतंकी घटना रोकने के लिए अलर्ट जारी
जयपुर खुफिया एजेन्सी की सूचना पर पुलिस मुख्यालय ने प्रदेशभर में पुलिस को आतंकियों से निपटने के लिए अलर्ट जारी किया है। मुख्यालय ने विशेष तौर पर जयपुर, जोधपुर, अजमेर और सीकर पुलिस को सावधान रहने को कहा है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में दो आतंकियों की घुसपैठ और जयपुर में आईएस कमांडर सिराजुद्दीन के जाने की वजह से यह अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान इंटेलीजेंस के अतिरिक्त महानिदेशक यू.आर. साहू ने बताया कि शनिवार को प्रदेश पुलिस व अन्य एजेंसियों को अलर्ट रहने और कुछ जिलों की पुलिस को विशेष तौर पर उनके यहां संदिग्धों पर नजर रखने के लिए कहा है।
उधर, भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर जयपुर में हजारों लोगों के जुटने पर जयपुर कमिश्नरेट पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है। पुलिस समारोह स्थल पर पासधारियों को ही जाने की अनुमति दे रही है।