बीते कुछ महीने पहले भूकंप त्रासदी झेल चुका नेपाल शनिवार को तड़के फिर भूकंप के झटकों से धूजा। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 रही।
वहीं उत्तराखंड राज्य के साथ राजस्थान में अरावली श्रृंखला से सटे क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस हुए।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज तड़के तीन बजकर 46 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र नेपाल में 29.3 डिग्री उत्तर व 81.7 डिग्री पूर्व रहा और जमीन में गहराई दस किमी रही।
भूकंप के हल्के झटके राजस्थान के माउंट आबू व पिंडवाड़ा में भी महसूस किए गए। राजस्थान में अजमेर स्थित भूकंप मापी केंद्र माउंट आबू व आस-पास के क्षेत्र में महसूस हुए भूकंप की तीव्रता की समीक्षा कर रहा है।
प्रदेश में महसूस हुए भूकंप के झटकों से जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है।