अजब-गजबफीचर्डस्पोर्ट्स

राजस्थान की बादशाहत कायम, दिल्ली को 10 रनों से दी मात

जयपुर : सवाई मान सिंह स्टेडियम में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते बुधवार देर रात खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के बारिश से बाधित मैच में दिल्ली को राजस्थान ने 10 रनों से हरा दिया। राजस्थान ने 17.5 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए थे और तभी बारिश आ गई। काफी देर बात बारिश रुकने के कारण दिल्ली को छह ओवरों में 71 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। दिल्ली इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और छह ओवरों में चार विकेट खोकर 60 रन ही बना सकी।
कवर्थ लुइस नियम के मुताबिक दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को 6 ओवर में 71 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था। जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 6 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 60 रन ही बना पाई। दिल्ली के लिये टूर्नामेंट में उसकी लगातार दूसरी हार है। इसके पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने उसे अपने घर में हराया था। 71 रन के टारगेट को लेकर दिल्ली की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल और कोलिन मुनरो को पारी की शुरुआत के लिये भेजा। दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहली ही गेंद पर बिना खाता खुले दिल्ली को अपना पहला विकेट गंवाना पड़ा जब कोलिन मुनरो नॉनस्ट्राइक एंड पर रनआउट हो गये। रहाणे के गेंदबाजों ने 71 रन के स्कोर को बेहतरीन ढंग से डिफेंड किया और दिल्ली के किसी भी बल्लेबाज को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। इस स्कोर को बचाने के लिए रहाणे ने एक स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल किया

Related Articles

Back to top button