अजब-गजबपर्यटनफीचर्ड

राजस्थान की भव्यता और शान की मिसाल हैं ये किले…

राजस्थान की पहचान हैं ये भव्य किले. अगर आपकी दिलचस्पी इतिहास में है तो एक बार इनको देखना तो बनता है— मेहरानगढ़ का किला. (जोधपुर )यह शानदार किला राव जोधा द्वारा 1459 ई. में बनाया गया था. मोती महल, जिसे पर्ल पैलेस के रूप में भी जाना जाता है, किले का सबसे बड़ा कमरा है. 

राजस्थान की भव्यता और शान की मिसाल हैं ये किले...चित्तौड़गढ़ किला (चित्तौड़गढ़)चित्तौड़गढ़ किला,एक भव्य और शानदार संरचना है जो चित्तौड़गढ़ के शानदार इतिहास को बताता है. यह इस शहर का प्रमुख पर्यटन स्थल है. किले तक पहुंचने के लिए एक सीधी चढ़ाई और घुमावदार मार्ग से एक मील चलना होगा. 

आमेर फोर्ट (जयपुर)आमेर फोर्ट को लगभग 200 साल की अवधि में राजा मानसिंह, मिर्जा राजा जय सिंह और सवाई जय सिंह द्वारा बनाया गया था. किला मूठा झील के किनारे स्थित है. इसमें महल, मंडप, हॉल, मंदिर और बगीचे भी हैं.

भटनेर का किला (हनुमानगढ़)इसे भारत के सबसे पुराने किलों में से एक माना गया है.ये किला करीब 1700 साल पुराना माना जाता है, जिसका निर्माण राजा भूपत ने कराया था. गागर नदी के किनारे बना ये किला अब हनुमानगढ़ फोर्ट के नाम से जाना जाता है.

जैसलमेर किला (जैसलमेर)शहर के केन्द्र में स्थित जैसलमेर किले को जैसलमेर की शान माना जाता है. इसे ‘सोनार किला’ या ‘स्वर्ण किले’ भी कहते हैं. दरअसल, यह पीले बलुआ पत्थर से बना है और इस वजह से सूर्यास्त के समय सोने की तरह चमकता है. 

कुम्भलगढ़ किले (राजसमंद)यह किला राजस्थान राज्य का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण किला है. इस किले का निर्माण पंद्रहवी सदी में राजा राणा कुम्भा ने करवाया था. इसमें महाराणा फतेह सिंह द्वारा निर्मित किया गया एक गुंबददार महल भी है. 

रणथंभौर किला (सवाई माधोपुर)रणथंभौर किला एक शक्तिशाली किला है .किला में विभिन्न हिंदू और जैन मंदिर के साथ एक मस्जिद भी है. किला विंध्य पठार और अरावली पहाड़ियों के बीच स्थित है, जो 7 किमी भौगोलिक क्षेत्र में फैला हुआ है. 

तारागढ़ किला (अजमेर)तारागढ़ किला ‘स्टार फोर्ट’ के नाम से प्रसिद्ध है, शहर के मुख्य आकर्षणों में से एक है. इसे 1354 ई. में बनवाया गया था. इस किले में पानी के तीन तलाब शामिल हैं जो कभी नहीं सूखते. 

 
 
 
 
 

Related Articles

Back to top button