राजस्थान की पहचान हैं ये भव्य किले. अगर आपकी दिलचस्पी इतिहास में है तो एक बार इनको देखना तो बनता है— मेहरानगढ़ का किला. (जोधपुर )यह शानदार किला राव जोधा द्वारा 1459 ई. में बनाया गया था. मोती महल, जिसे पर्ल पैलेस के रूप में भी जाना जाता है, किले का सबसे बड़ा कमरा है.
आमेर फोर्ट (जयपुर)आमेर फोर्ट को लगभग 200 साल की अवधि में राजा मानसिंह, मिर्जा राजा जय सिंह और सवाई जय सिंह द्वारा बनाया गया था. किला मूठा झील के किनारे स्थित है. इसमें महल, मंडप, हॉल, मंदिर और बगीचे भी हैं.
भटनेर का किला (हनुमानगढ़)इसे भारत के सबसे पुराने किलों में से एक माना गया है.ये किला करीब 1700 साल पुराना माना जाता है, जिसका निर्माण राजा भूपत ने कराया था. गागर नदी के किनारे बना ये किला अब हनुमानगढ़ फोर्ट के नाम से जाना जाता है.
जैसलमेर किला (जैसलमेर)शहर के केन्द्र में स्थित जैसलमेर किले को जैसलमेर की शान माना जाता है. इसे ‘सोनार किला’ या ‘स्वर्ण किले’ भी कहते हैं. दरअसल, यह पीले बलुआ पत्थर से बना है और इस वजह से सूर्यास्त के समय सोने की तरह चमकता है.