राजस्थान के अजमेर में आज से पुष्कर मेला शुरू
अजमेर (एजेंसी)। राजस्थान के अजमेर में विश्व प्रसिद्ध पुष्कर पशु मेला आज से शुरू हो गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर वैभव गालरिया ने बताया कि प्रख्यात पुष्कर मेले के लिए सुरक्षा,शांति, व्यवस्था के माकूल बंदोबस्त किए गए है। यहां आने वाले पशुपालकों, पशुओें, श्रद्धालुओं, देशी विदेशी पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिये पुष्कर सरोवर के घाटों, मंदिरों, मेला स्थल, बाजारों में यातायात सुरक्षा समेत अन्य पुख्ता इंतजाम किए है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि तीर्थराज पुष्कर में आने वाले पशुपालक, देशी विदेशी पर्यटक यहां पर आध्यात्मिक सुख के साथ मेले के सुखद अनुभव को लेकर वापस लौटेंगे। इस अवसर पर पुष्कर मेला 2०13 के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। इससे पूर्व सुबह मेला मैदान पर आकर्षक देशी परिधानों में सजीधजी विदेशी पर्यटकों ने ढोल नगाडों की ताल पर आकर्षक कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। साक्षरता प्रकोष्ठ द्वारा बालिका समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिसमें जिले की 8 पंचायत समितियों की बालिकाओं ने भाग लिया। बालिकाओं ने रंग बिरंगे पारंपरिक परिधानों में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही मांडण प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसमें प्रतिभागियों ने आकर्षक मांडणे बनाकर देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित किया।