राजस्थान के कोटा में लंबे समय से निमार्णाधीन हैंगिग ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री 29 अगस्त को अपनी उदयपुर यात्रा में इस ब्रिज का लोकार्पण करेंगे।
पढ़ें क्या कहता आज आपका राशिफल, दिनांक – 23 अगस्त, 2017, दिन- बुधवार
इस ब्रिज की खास बात यह है कि चम्बल नदी पर बने इस पुल में बीच में कोई खंभा नहीं है। दोनों किनारों पर बने खंभों पर तारों के जरिए इसे स्थिर किया गया है। यह ब्रिज 1.4 किलोमीटर लंबा है और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इसका निर्माण कराया है। इस ब्रिज के निर्माण पर 277 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसका निर्माण 2006 में शुरू हुआ था। यह ब्रिज कोटा की यातायात की समस्या को बहुत हद तक दूर कर देगा। अभी तक कोटा-झालावाड़ और कोटा-बारां नेशनल हाइवे के भारी वाहन कोटा शहर के बीचों बीच से गुजरते थे। अब यह ब्रिज कोटा के लिए बाइपास का काम करेगा।