ब्रेकिंगराज्य

राजस्थान के गांवों में खपाया जा रहा है दो-दो हजार के नकली नोट

जयपुर : राजस्थान एसओजी ने नकली नोटों के तस्करों के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई कर पौने दो लाख रुपए नकली नोट बरामद किए हैं। साथ ही तीन तस्करों को भी पकड़ा है। एसओजी के एडीजी अनिल पालीवाल ने बताया कि दूसरी कार्रवाई में 1 लाख 76 हजार रुपए की जाली भारतीय मुद्रा बरामद कर 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसओजी को कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि पश्चिम बंगाल से जाली नोटों की तस्करी कर जयपुर के देहात क्षेत्रों में सप्लाई की जा रही है।

सूचना पर एसओजी की एक टीम का गठन किया गया जहां टीम को सूचना मिली की पश्चिम बंगाल के पकौड़ से जाली नोटों की खेप जयपुर आने वाली है। इस पर टीम ने रेलवे स्टेशन जयपुर पर घेराबन्दी कर मुखबिर की सूचना के आधार एक व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम फुलेरा निवासी जगदीश बताया। उसकी तलाशी ली गई तो इसके पास 2000-2000 रुपए के 60 जाली नोट (1 लाख 20 हजार रुपए) व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम फुलेरा निवासी रामधन बताया। उसके पास 2000-2000 रुपए के 28 जाली नोट (56 हजार रुपए) बरामद किए गए। इस प्रकार दोनों आरोपियों से कुल 1 लाख 76 हजार रुपए के जाली नोट बरामद किए।दोनों को मौके से गिरफ्तार किया गया। एडीजी ने बताया कि पिछले कई दिन से यह देखने में आ रहा है कि नकली नोटों के खेप ग्रामीण इलाकों में खपाने का प्रयास किया जा रहा है। बुधवार को सवाईमाधोपुर की कार्रवाई से पहले पोकरण, फलौदी और जयपुर में भी नकली नोट की खेप पकड़ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button