राजस्थान: नगर निगम में मेयर को दिखाई चप्पल
जयपुर। जयपुर नगर निगम में पार्षद के आत्महत्या के प्रयास के बाद जूते-चप्पल भी चल गए। कांग्रेस पार्षदों ने भाजपा पार्षदों को जूते दिखाए, वहीं एक महिला पार्षद ने महापौर की तरफ चप्पल फेंकने की कोशिश की।
जयपुर नगर निगम में चार माह बाद साधारण सभा की बैठक हो रही है। जहां एक पार्षद ने काम नहीं होने का आरोप लगाते हुए ब्लेड से हाथ की नस काट कर आत्महत्या का प्रयास किया था, वहीं जूते-चप्पल भी बाहर निकल आए।
जयपुर नगर निगम में भाजपा का बहुमत है, लेकिन जयपुर में गंदगी और विकास कार्य को लेकर भाजपा के पार्षद भी महापौर के खिलाफ हैं। इसी मामले को लेकर बैठक में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा था।
भाजपा के एक पार्षद ने कांग्रेस पार्षदों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी तो कांग्रेस पार्षदों ने जूते निकाल लिए और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई। हाथापाई के दौरान ही सुमन शर्मा नाम की एक महिला पार्षद ने अपनी चप्पल निकाल कर महापौर निर्मल नाहटा की तरफ फेंकने की कोशिश की। इससे हंगामा और बढ़ गया। बाद में महापौर ने कार्रवाई कुछ देर के लिए स्थगित कर दी। बाद में पार्षद ने महापौर से माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हुआ।