राज्यराष्ट्रीय

राजस्थान बंद का मिलाजुला असर दिखा

Rajasthan map_1जयपुर। राजस्थान एडवोकेट संघर्ष समिति द्वारा न्यायपालिका में कथित भ्रष्टाचार के विरोध में और अन्य मांगों को लेकर आयोजित बंद का आज मध्याह्न दो बजे तक मिलाजुला असर रहा। हालांकि समिति ने बंद के सफल होने का दावा किया है। व्यापारिक संगठनों, निजी स्कूलों समेत अन्य कई संगठनों ने बंद को समर्थन दिया था। राजस्थान संघर्ष समिति के महासचिव संजय व्यास ने बंद को सफल बताते हुए कहा कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों, निजी स्कूलों ने बंद रखने में समर्थन दिया है। व्यास ने बताया कि जयपुर, जोधपुर, अजमेर समेत प्रदेश में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। उन्होंने कहा कि अगर मांग नहीं मानी गयी तो 26 अगस्त को जयपुर और जोधपुर में बेमियादी धरना देंगे और हड़ताल बददस्तूर जारी रहेगी। गौरतलब है कि एडवोकेट अपनी मांगों को लेकर गत 9 जुलाई से न्यायिक बहिष्कार कर रहे हैं। मांग पत्र को लेकर राजस्थान उच्च न्यायालय प्रशासन और संघर्ष समिति के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन बातचीत बेनतीजा रही।

Related Articles

Back to top button