टॉप न्यूज़
राजस्थान: भारी बारिश से आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में बाढ़ के हालात


जोधपुर शहर में भी मंगलवार को भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जयपुर स्थित आपदा प्रबंधन विभाग के सूत्रों के मुताबिक़ बीते 24 घंटों में पाली सहित छह ज़िलों में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है। ज़िले की सात तहसीलों के गांव डूबे हुए हैं।
प्रशासन मौके पर मौजूद है और राहत और बचाव कार्य जारी हैं। राज्य सरकार के तीन मंत्री किरण महेश्वरी, अनीता भडेल और सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी भीलवाड़ा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर हैं।