राजस्थान में ‘आयकर’ के बाद अब ‘गायकर’
जयपुर। राजस्थान में बीजेपी की वसुधंरा राजे सरकार इस वित्तीय वर्ष से 10 फीसद काउ सरचार्ज वसूलेगी। संपत्ति की खरीद, ट्रांसफर, मकान किराए पर देना और लीज अग्रीमेंट पर यह टैक्स लगेगा। आदेश में कहा गया है कि गो वंश के संरक्षण के लिए ‘काउ सरचार्ज’ लगाया जा रहा है। सरकारी आदेश के मुताबिक, जिन कार्यों में स्टैंप ड्यूटी चुकानी होती है वहां यह टैक्स देना होगा।
वसुधंरा राजे सरकार ने पिछले बजट में की थी इसकी शुरुआत
खबरों के मुताबिक, वसुंधरा सरकार ने पिछले बजट में इस सरचार्ज को शुरू किया था और 12 ट्रांजैक्शन पर इसे लागू किया गया था। 2017-18 के बजट में राजस्थान स्टैंप ऐक्ट, 1998 के तहत इस टैक्स का दायरा बढ़ाकर 350 ट्रांजैक्शन पर कर दिया गया।
सरकारी आदेश में कहा गया है कि गायों का संरक्षण वसुंधरा सरकार की प्राथमिकता में शामिल है और इसी कारण इस सरकार ने देश में पहला ‘काउ मंत्रालय’ भी बनाया था। पिछले साल अगस्त महीने में राज्य की राजधानी जयपुर से मात्र 35 किमी दूर हिंगोनिया गौशाला से 500 गायों के मरने की खबर आई थी। इससे वसुंधरा सरकार की काफी किरकिरी हुई थी।
राजस्थान सरकार इस टैक्स के जरिए गायों के संरक्षण के लिए आधारभूत ढांचा बनाना चाहती है।