राज्य
राजस्थान में गरीब छात्रों को मिलेगी निशुल्क कोचिंग
कोटा और जयपुर के महंगे कोचिंग संस्थानों में अब राजस्थान के गरीब बच्चों को भी कोचिंग मिल सकेगी। राज्य सरकार प्रतिभावान गरीब बच्चों को इन कोचिंग संस्थानों में निशुल्क कोचिंग दिलाएगी। कोटा और जयपुर के महंगे कोचिंग संस्थानों में अब राजस्थान के गरीब बच्चों को भी कोचिंग मिल सकेगी। राज्य सरकार प्रतिभावान गरीब बच्चों को इन कोचिंग संस्थानों में निशुल्क कोचिंग दिलाएगी।
हर वर्ष 500 बच्चों को इन कोचिंग संस्थानों में प्रवेश दिलाया जाएगा। राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, आइआइटी, आइआइएस, प्रबंधन व विधि के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तैयारी कराने के लिए मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना लागू की जाएगी। इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। कोचिंग उन्हीं संस्थाओं में दिलाई जाएगी, जिनके पास कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होगा। आठ सदस्यों की एक कमेटी कोचिंग संस्थान का चयन करेगी।