जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) ने जाली नोट छापने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पाससे 5,80,900 रुपये के नकली नोट, प्रिंटिंग मशीन, लैमिनेटर आदि जब्त किए। एसओजी आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर उनके संपर्कों और आकाओं का पता लगाने में जुटी है।
हालांकि एसओजी अभी तक मामले की तह तक नहीं पहुंच पाई है, लेकिन उसे आशंका है कि यह बड़ा गिरोह हो सकता है। इसके तार राजस्थान ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह यह कार्रवाई जयपुर से सटे गोनेर पदमपुरा में की गई है। एसओजी को इस मामले में मिले इनपुट के आधार पर आरोपियों के ठिकानों पर छापा मारा गया। आरोपियों के नाम बृजेश मौर्य और प्रथम शर्मा है।