ज्ञान भंडार

राजस्थान में बच्चों की मौत पर सीएम वसुंधरा राजे ने दिए छात्रावासों की जांच के आदेश

एजेंसी/ vasundhra-raje_1461850409विमंदित गृह में 12 मौतों के मामले में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दोषियों पर कार्रवाई करने के साथ सभी जिला कलक्टरों को छात्रावासों में जाकर जांच करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गर्मियों में होने वाली बीमारियों को लेकर तुरंत इलाज के लिए एक अलग से प्रकोष्ठ बनाएं।

इधर, शनिवार को एक और छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। कांग्रेस ने मामले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है।

मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि सभी छात्रावासों में पहुंचकर व्यवस्था सुधारें और रिपोर्ट पेश करें। इस बीच छात्रावास की एक और छात्रा की गंभीर हालात के चलते आईसीयू में एडमिट किया गया है। 

अस्पताल में भर्ती सभी बच्चों को चिकित्सकों की विशेष निगरानी में रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक चिकित्सकों की प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि बैक्टिरिया इंफेक्शन के चलते मृत और भर्ती बच्चों की किडनी पर गहरा प्रभाव पड़ा है साथ ही दूषित पानी पीने के चलते बैक्टिरिया शरीर में प्रवेश हुआ है। 

जेके लोन अस्पताल में पांच बच्चों का इलाज चल रहा है। वहीं, बच्चों की मौत के मामले में सरकार पर कांग्रेस के हमले जारी है। कांग्रेस नेता प्रताप सिंह ने मंत्री चतुर्वेदी और विभाग के अधिकारियों पर विमंदित गृह में सप्लाई होने वाले राशन में भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं।

 
 

Related Articles

Back to top button